घटनाएँ और विरासत
चंद्रवंशी राज्य लभौआ का इतिहास
राजस्थान राज्य में स्थित करौली राज्य के बहुत बडे ग्राम बडखेरा के जागीरदार ठा0 धर्मपाल के तीसरे पुत्र ठा0 लभाये सिंह जादौन (उर्फ लाभूराम) बडे साहसी व वीर पुरुष थे। सन् ।420 के लगभग वे अपने माता पिता व तत्कालीन करौली के महाराज श्री उदयपाल सिंह से आज्ञा लेकर अपने सैकड़ो परिवारी-जनों , साथियों एवं अनेक सैनिकों के साथ 2000 (बारह हजार) चाँदी के सिक्के लेकर अधिक उपजाऊ जमीन देखकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मैनपुरी जिले में शिकोहाबाद – नगर के पास नौसहरा ग्राम में आकर बस गये। इस ग्राम में पहिले से अनेक मेवाती रहते थे। वे बडे उपद्रवी थे। अत: ठा0 लभाये सिंह जादौन (उर्फ लाभूराम) तथा उनके साथ आये अनेक साथियों व सैनिकों ने मिलकर मेवातियों को बलपूर्वक – मारकर ग्राम नौसहरा
जादौन राजपूत महासम्मेलन
क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन 23 मार्च को लभौआ में आयोजित लभौआ: क्षत्रिय समाज की गौरवशाली परंपरा और एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 23 मार्च 2025 (रविवार) को एक भव्य “जादौन-राजपूत महासम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाज के प्रमुख व्यक्तित्व और गणमान्य अतिथि भाग लेंगे। इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के बीच एकता, संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करना है। आयोजन में युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने के लिए विशेष सत्र रखे गए हैं। कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास और भविष्य की दिशा पर भी चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन लभौआ में स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होगा। सभी समाज बंधुओं से अनुरोध है कि वे अधिक से